Ghaziabad News: थाना टिला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पसोड़ा की प्रेम गार्डन कॉलोनी में एक बेहद शर्मनाक और भयावह घटना सामने आई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, (सोनम नाम बदलकर) एक युवती पर कुछ दबंगों ने न सिर्फ बर्बर हमला किया बल्कि उसके निजी अंगों को भी गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि दबंग आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर उसकी चार बहनों को भी बुरी तरह पीटा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना चौकी सिकंदरपुर और थाना टिला मोड़ के बीच के क्षेत्र में घटित हुई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बावजूद अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।
परिवार का कहना है कि उन्होंने तुरंत चौकी सिकंदरपुर में घटना की जानकारी दी और मेडिकल जांच की मांग की, लेकिन न तो मेडिकल कराया गया और न ही प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस स्थानीय दबंगों के प्रभाव में काम कर रही है और आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
इस लापरवाही और अन्याय के खिलाफ पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग से गुहार लगाई है। उनका साफ कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो, मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाई जाए, तत्काल FIR दर्ज की जाए और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो।
अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो क्लिक करे:
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1938119647284334649
