Ghaziabad News: बुधवार सुबह हापुड़ थाना देहात क्षेत्र में NH-09 पर स्थित तगासराय रेलवे क्रासिंग के पास एक बड़ा हादसा टल गया। मेरठ की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर नहीं, पीछे से मारी टक्कर
Ghaziabad News: जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक नदीम, जो गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव तोड़ी का निवासी है, सुबह के समय ट्रक लेकर मेरठ जा रहा था। वहीं, कार सवार मोनू शर्मा, जो गौतमबुद्धनगर के गांव तुस्याना का निवासी है, हापुड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन तगासराय रेलवे क्रासिंग के ऊपर पहुंचे, ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया और उसने पीछे से कार में टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, यातायात बहाल
Ghaziabad News: हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को पुनः सुचारू कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
तहरीर नहीं, जांच जारी
Ghaziabad News: फिलहाल, किसी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी है। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि पीड़ित पक्ष तहरीर देता है तो रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
