Ghaziabad News : जानें क्या हैं मुख्यमंत्री का शेड्यूल ?
गाजियाबाद में गुरुवार यानि आज 26 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर है। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कुल 1400 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें स्थानीय पुलिस, पीएसी और स्पेशल कमांडो शामिल हैं। मुख्यमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट से तकरीबन 10:25 पर रवाना होंगे। और 11:15 तक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा सीधे CEL परिसर पहुंचेंगे। उनके साथ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा सांसद अतुल गर्ग समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी।
दरअसल मुख्यमंत्री इस दौरान CEL के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कंपनी की 50 वर्षों की उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करेंगे । इसके पश्चात दोपहर 1:40 बजे सीएम योगी मानसरोवर भवन में भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की इस यात्रा के लिए जबरदस्त सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं।
