Meerut News: नौचंदी मेले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने उत्सव के माहौल को मातम में बदल दिया। मेले में आई एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में धुत था और मेला क्षेत्र में बेकाबू तरीके से गाड़ी चला रहा था। उसी दौरान बच्ची अचानक कार के सामने आ गई और ड्राइवर ने ब्रेक तक नहीं मारा। कार ने मासूम को रौंद डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोग बच्ची को लेकर अस्पताल दौड़े, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची का परिवार राजस्थान से आया हुआ था और मेले में खिलौने बेचने का काम करता है।
पुलिस का बयान
Meerut News: मेरठ पुलिस के अनुसार, “आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। अगर नशे की पुष्टि होती है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
परिवार बेहाल
Meerut News: बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है। रोते-बिलखते परिजन ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी को कठोर सजा देने की मांग की है।
अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो क्लिक करे :
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1937798450487439669
