Viral News : विदेशी लड़की की बात का मजा ले रहे इंटरनेट पर लोग
आजकल डेनमार्क की एक लड़की की वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल यह महिला सदी के महानायक और बॉलीवुड में प्रख्यात सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को ढुंढ रही हैं। लेकिन कमाल की बात तो यह हैं कि इस महिला को इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नही हैं कि अमिताभ एक सुपरस्टार हैं। जिन्होंने बॉलीवुड को सैकड़ों कमाल की फिल्में दी हैं।
Viral News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
डेनमार्क के कोपेनहेगन में रहने वाली इस महिला का नाम फ्रेडरिक हैं और यह लड़की भारतीय पापड़ की बड़ी शौकीन बन गई है। कुछ ही समय पहले इस महिला ने भारतीय पापड़ों के लिए अपने प्रेम को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिससे इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचा गया । दरअसल, इस पोस्ट में फ्रेडरिक न केवल एक लोकप्रिय पापड़ ब्रांड की तारीफ करती नजर आई, बल्कि एक अनोखी गलती करते हुए भी नजर आई। उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ही पापड़ बनाने वाला समझ लिया, जो उस ब्रांड के लिए विज्ञापन करते दिख रहे हैं। उनकी इस गलतफहमी की वजह से इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
फ्रेडरिक ने @bhukkad_bidesi नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उस पॉपुलर पापड़ ब्रांड का एक पैकेट दिखाया है. वीडियो में लड़की पैकेट पर बनी अमिताभ बच्चन की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, इस व्यक्ति के पापड़ वाकई में बहुत अच्छे हैं, क्या किसी को पता है कि इस ब्रांड के पापड़ कहां मिल सकते हैं। अगर कोई इस बारे में जानता हैं तो कृपया मुझे बताएं क्योंकि मेरे पापड़ खत्म हो रहे हैं।
पोस्ट में लड़की ने आगे यह भी बताया कि उसने ये पापड़ नेपाल से खरीदे थे, लेकिन कोपेनहेगन में ये कहीं भी उपलब्ध नहीं है। उसने कहा, मेरा स्टॉक खत्म हो रहा है, अगर किसी को पता हैं कि ये पापड़ कहां से मिलेंगे या बनाने वाला कौन है, तो मुझे प्लीज बता दीजिए। जैसे ही फ्रेडरिक की इस पोस्ट पर लोगों की नजर पड़ी , कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। एक व्यक्ति ने लिखा अगर आपने अपना नाम रेखा बताया तो पापड़ घर पर ही डिलीवर कर दिये जाएंगे। तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ये अपनी पत्नी से यह सब सिखे हैं ।
