Ghaziabad News: जनपद के शास्त्रीनगर क्षेत्र से लापता हुए डिलीवरी ब्वॉय प्रवीन का शव मंगलवार को गंगनहर से बरामद किया गया। प्रवीन 22 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी को लेकर पहले ही शंका जाहिर की थी।
23 जून को प्रवीन की बाइक कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली थी, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया। इसके बाद परिजनों ने पांच सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को जब युवक का शव नहर से बरामद हुआ, तो उस पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं परिजन लगातार हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
