Ghaziabad News: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक मकान के लैंटर का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में मकान में सो रहे एक व्यक्ति और उसकी बेटी मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे पिता-पुत्री को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
पीड़ित सोनू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उसी मकान में रहता है। देर रात सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी अचानक लैंटर का प्लास्टर गिर गया। घटना के वक्त वह और उसकी बेटी मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद परिवार और मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि घायल पिता-पुत्री की हालत में अब सुधार है। घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
