Muzaffarnagar News : अवैध गतिविधियों पर सख्ती के आदेश
मुज़फ्फरनगर, 26 जून 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री संजय कुमार ने गुरुवार को थाना सिविल लाइन एवं महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायज़ा लिया। इस दौरान एसएसपी ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों जैसे कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष व शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय में रखे गए विभिन्न अभिलेखों की भी बारिकी से जांच की।
Muzaffarnagar News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, और टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि नये सिरे से टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। एसएसपी श्री संजय कुमार ने थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टेबाजी की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शातिर अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, आम जनता से सौम्य व संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने तथा महिला संबंधी अपराधों की जांच को प्राथमिकता देने का भी आदेश दिया गया। उन्होंने क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन और महिला थाने के थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पूरी कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशलता लाना बताया गया।
ये भी पढ़े-
Hapur News : जैसे ही तहसील पहुंचे हापुड़ के डीएम, दुम दबाकर भाग खड़े हुए…
