Hindon Airport : हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा का विस्तार तेजी से हो रहा है और अब इस सेवा से बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के यात्रियों को भी लाभ मिलने वाला है। सोमवार से जयपुर के लिए पहली उड़ान सेवा शुरू की गई, जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों ने सफर किया। इसके साथ ही 1 मई से पटना और वाराणसी के लिए भी उड़ान सेवा की शुरुआत होने जा रही है।
Hindon Airport : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किया सफर
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने जयपुर से हिंडन एयरपोर्ट तक पहली उड़ान में सफर किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं शुरू होने से न केवल यात्रियों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ रही, बल्कि रीयल एस्टेट और टूरिज्म सेक्टर को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकियों की मंशा देश को तोड़ने की थी, लेकिन हमारे शहीदों की कुर्बानी ने पूरे देश को और एकजुट कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कल्पना से परे जवाब दिया जाएगा।
Hindon Airport : सप्ताह में चार दिन जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित जयपुर की यह फ्लाइट हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पटना और वाराणसी के लिए भी उड़ानें जल्द शुरू हो जाएंगी, जिससे हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।
Hindon Airport : इन शहरों के लिए पहले से चल रही उड़ानें
गोवा, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भटिंडा, कोलकाता, जम्मू और जयपुर लेकिन लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू होने का यात्रियों को अब भी इंतजार है।
