ब्यूरो : हरेन्द्र शर्मा
Hapur News : हापुड़ जनपद के एटा स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के प्रांगण में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य भीम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनीषियों, लेखकों, शिक्षकों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता, अखण्डता और मानवता के संदेश को जनमानस तक पहुंचाना रहा। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में बृजेश कुमार (सामाजिक चिंतक), राजेश चौहान, सज्जन सिंह क्रांति, स्वरूप दिनकर (सभी लेखक), पुनेश समदर्शी (कवि) और इंजीनियर जयंती प्रसाद सुमन (समाजसेवी) जैसे गणमान्य व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ. जितेन्द्र कुमार ‘जीत’ (असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कवि) को उनके सारगर्भित भाषण और सामाजिक लेखन के लिए विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकार चेतन कुमार को निष्पक्ष पत्रकारिता और शिक्षा-प्रसार के क्षेत्र में योगदान के लिए तथा अभिषेक कुमार को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में माता सावित्रीबाई फुले महिला संगठन, माता रमाबाई अंबेडकर प्रबुद्ध महिला जागृति संघ, परम पूज्य बाबा साहेब अंबेडकर जन्मोत्सव समिति, भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न संगठनों के गणमान्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य राजू राम रतन, समाजसेवी दीपक राज अंबेडकर और अशोक वाल्मीकि का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़े…
Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
