Ghaziabad News : बीती रात आए तेज आंधी-तूफान ने गाजियाबाद जिले के कौशांबी क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जयपुरिया एन्क्लेव सोसायटी में एक बड़ा पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे पूरी रात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोसायटीवासी अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो गए। सुबह होते ही पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के कर्मचारियों को तत्काल सूचना दी। नगर निगम उद्यान विभाग के कर्मचारी बच्चन पाल और विनोद तथा बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए तारों पर गिरे पेड़ को हटाया और बिजली सप्लाई को पुनः चालू कराया।
Ghaziabad News : कई स्थानों पर गिरे पेड़
कौशांबी क्षेत्र के हिमगिरी टावर (ए-ब्लॉक), राधाकृष्ण लाइन, सतपुड़ा समेत कई इलाकों से पेड़ गिरने की शिकायतें आईं। नगर निगम की टीमें पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहीं और रात-दिन मेहनत कर गिरे हुए पेड़ों की कटाई का कार्य किया गया, जिससे आमजन को राहत मिली। इस आपदा प्रबंधन और राहत कार्य में जयपुरिया एन्क्लेव के अध्यक्ष के.एल. सचदेवा, महामंत्री शोभा रानी, रानी बरनवाल, समाजसेवी एस.आर. सिंह, पवन गुप्ता, अजय गुप्ता, विजय कुमार, सुधीर बंसल, विनीत कपूर, मनीष गोयल, टी.आर. डबराल, रेनू मल्होत्रा तथा हिमगिरी टावर के महासचिव मुकुल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय निवासियों ने नगर निगम और बिजली विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई और जल्द ही बिजली बहाल हो सकी।
यह भी पढ़े…
