Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग और परियोजना अभियंताओं की संयुक्त टीम ने शहर में छापेमारी कर 1200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की। यह कार्रवाई जन स्वास्थ्य विभाग के इंदू प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल की अगुआई में की गई। अभियान के दौरान लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान और पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। छापामारी के दौरान 1200 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई है। इसमें सेक्टर-10 में विष्णु प्लास्टिक से 500 किग्रा, एक अन्य दुकान से 100 किग्रा, सेक्टर-5 हरौला में जैन प्लास्टिक से 600 किग्रा प्लास्टिक जब्त की गई।
Noida News : दुकानदारों को दी गई चेतावनी
प्राधिकरण ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा प्लास्टिक का इस्तेमाल पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि खरीदारी के समय कपड़े या जूट का थैला साथ लेकर जाएं। कार्रवाई को लेकर प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि इससे पहले भी दो दिनों तक इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, जिनमें रोजाना 500-500 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई थी।
नोएडा प्राधिकरण का यह अभियान न केवल पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह आम नागरिकों में जिम्मेदार उपभोग की भावना भी जागृत कर रहा है।
यह भी पढ़े…
