Ghaziabad News: गाजियाबाद में अब गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘किलकारी व्हाट्सएप प्रोग्राम’ की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, गर्भवती महिलाओं को घर बैठे मोबाइल पर मातृ और शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव मिलेंगे।
बुधवार को सीएमओ कार्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि यह कार्यक्रम परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित है और गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किलकारी सेवा सभी गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के बच्चों के लिए है। गर्भवती महिलाओं की जानकारी आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर उपलब्ध रहती है। प्रत्येक सप्ताह गर्भवती महिलाओं को ऑडियो मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सेहत से जुड़े टिप्स प्राप्त होंगे, जिसमें गर्भावस्था और शिशु स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
किलकारी कॉल लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 0124451660 नंबर से आएगी। पूरा संदेश सुनने के बाद ‘1’ का बटन दबाने पर किलकारी व्हाट्सएप सेवा उनके मोबाइल पर शुरू हो जाएगी और प्रत्येक सप्ताह संदेश मिलते रहेंगे।
इसके अलावा, ‘मोबाइल एकेडमी’ कार्यक्रम के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आशा कार्यकर्ता अपने आरसीएच पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 14424 डायल करके यह जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अरमान संस्था के कार्यकर्ताओं के अलावा डिप्टी सीएमओ डॉ. रविन्द्र कुमार, डीपीएम अनुराग भारती और बीपीएम भी उपस्थित रहे।
