Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के सिहानी चुंगी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आशा देवी नामक महिला की मौत हो गई। महिला मेरठ रोड पर रोडवेज बस से उतर रही थीं, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान बस चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे महिला बस के पिछले टायरों की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
Ghaziabad News : बस चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के गिरने के तुरंत बाद बस चालक को लोगों ने रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन वह बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान आशा देवी, निवासी नंदग्राम के रूप में हुई है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है।
Ghaziabad News : स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने रोडवेज की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। यहीं नहीं लोगों ने बीच सड़क पर महिला के शव को रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उधर, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यहां देखें वीडियो…
