Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से पशु क्रूरता का एक मर्मांतक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऑटो चालक द्वारा कुत्ते को रस्सी से बांधकर ऑटो से घसीटते हुए देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो ढाढा गोल चक्कर के पास का है। घटना का वीडियो पीछे से आ रही एक कार में बैठे व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/ssstwitter.com_1747029178305.mp4?_=1Greater Noida News : पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो सामने आने के बाद कासना थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ऑटो चालक नितिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ में आरोपी नितिन ने बताया कि कुत्ता उसका पालतू जानवर था, जिसे वह ऑटो में ले जा रहा था। उसने कुत्ते को रस्सी से बांधकर ऑटो में रखा था, लेकिन रास्ते में कुत्ता ऑटो से कूद गया और घसीटता चला गया। आरोपी का दावा है कि उसे इस बात की जानकारी तुरंत नहीं हो पाई। इसी बीच किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।
मामले में कासना थाना प्रभारी ने बताया कि घटना अत्यंत संवेदनशील है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पशु के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े…
