Ghaziabad News : ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों के शैक्षिक और शारीरिक विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाते हैं। आंगनवाड़ी केंद्र के जरिये प्रत्येक गांव एवं शहर के 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को उचित पोषण, स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ संबंधित सभी जरूरी मुहैया कराई जाती है। लेकिन समय के साथ-साथ आंगनबाड़ियों में काफी कुछ बदलता देखा गया है। जिसमें बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शिक्षा और स्वास्थ संबंधित चीजें शामिल है। इसकी क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनवाड़ी खुली है। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश जोरों शोरों से हो रही है। जिसके बाद प्रदेश की जनता चहाती है की उनके जिले में भी इसी तरह की स्मार्ट आंगनवाड़ी खुली जाए।
Ghaziabad News : मोरटी प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनबाड़ी
दरअसल, गाजियाबाद जिले की मोरटी प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनबाड़ी बनी है। यहां आने वाले बच्चे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है इस कारण से 50 फ़ीसदी बच्चे आंगनबाड़ी में और बढ़ गए हैं। साथ ही अटेंडेंस में भी सुधार आया है। अधिकारियों के अनुसार 50 और आंगनबाड़ी स्मार्ट बनाई जाएगी।
Ghaziabad News : आंगनवाड़ी में लगा स्मार्ट टीवी
जानकारी देते हुए गाजियाबाद के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर अभिनव गोयल ने बताया कि प्रदेश की पहली मोरटी ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी स्मार्ट आंगनबाड़ी बनी है। इसके तहत एक स्मार्ट टीवी आंगनवाड़ी में लगाया गया है। इसमें प्री स्कूल का कंटेंट लोड किया गया है। डेली हैबिट बच्चों की कैसी होनी चाहिए यह भी अपलोड किया गया है। इसका रिस्पांस बहुत अच्छा मिला है। बच्चों की 50 फ़ीसदी वृद्धि हुई है। अटेंडेंस बहुत कम रहती थी वह रेगुलर हो गई है। बच्चे इससे प्रभावित है और डिजिटल माध्यम से अब सीख रहे हैं।
आधिकारी के अनुसार, 1 जनवरी को 50 और आंगनवाड़ी में इसे लॉन्च करेंगे। CDO के अनुसार, उम्मीद है कि इससे बच्चों में रुचि जागरूक होगी। आंगनवाड़ी में बच्चों के कुपोषण पर भी ध्यान देते हैं तो उसमें भी सुधार आएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : गृह क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।