Ghaziabad News : कोरोना वायरस के बाद से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई नई बीमारियों के वायरस उत्पन्न हो रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। इन वायरस के कारण लोगों की तबियत खराब हो रही है और स्वस्थ विभाग को इन्हें नियंत्रण में रखने के लिए लगातार कदम उठाने पड़ रहे हैं। अब एक नया खतरा उभरकर सामने आया है – दिमागी बुखार, जो मरीज के दिमाग को प्रभावित करता है और गंभीर मामलों में मरीज को कोमा तक ले जा सकता है।
Ghaziabad News : जागरूकता अभियान की शुरुआत
गाजियाबाद के MMG अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक शहर में दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या कम है, लेकिन डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस समय MMG अस्पताल में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
स्वस्थ विभाग ने इन बीमारियों के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि नागरिकों को सही समय पर इलाज और सावधानियां दी जाएं ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके और लोगों को गंभीर समस्याओं से बचाया जा सके।
स्वस्थ विभाग की तरफ से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, और बुखार के शुरुआती लक्षणों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नागरिकों को इस तरह के बुखार और अन्य वायरल बीमारियों से बचाव के लिए उचित जानकारी और इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि शहर में स्वास्थ्य संकट से बचाव किया जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : हाथों में तख्तियां लेकर खोड़ा वासियों ने किया नगर पालिका पर प्रदर्शन
