Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस अब आमजन से बातचीत में ‘तुम’ और ‘तू’ जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करेगी। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने पुलिसिंग की भाषा में शालीनता और सम्मान लाने के लिए “शिष्टाचार संवाद नीति” लागू कर दी है। अब पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे आम जनता से संवाद करते समय केवल ‘आप’ शब्द का प्रयोग करें और किसी भी स्थिति में अपमानजनक या आक्रामक भाषा का उपयोग न करें।
Ghaziabad News : पुलिस संवाद में बदलाव की शुरुआत
गाजियाबाद पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल ही में कार्यभार संभालने वाले कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने जन संवाद की लगातार मॉनीटरिंग की और कई घटनाओं में पुलिस के अप्रिय व्यवहार को गंभीरता से लिया। इसके बाद उन्होंने जनता के साथ सौम्य, संयमित और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए यह नीति जारी की।
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने आदेश दिया कि आक्रामकता तथा व्यंग से बचते हुए शांत और संयमित तरह से जनता के साथ बात करेंगे। तुम अथवा तू के स्थान पर आप का प्रयोग करेंगे। किसी भी दशा में तुम का प्रयोग नहीं किया जाएगा। यहीं नहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं बच्चों, दिव्वांग जन, सीनियर सिटीजन, ट्रांस जेंडर के साथ सदव्यहार किया जाएगा। उनकी बात संयम तरह से सुनेंगे। कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी देंगे। विकलांग पुरुष अथवा महिला को दिव्यांग जन ही बोला जाए।
Ghaziabad News : महिलाओं की सुनवाई महिला ही करें
पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि महिलाओं की सुनवाई महिला ही करें। महिला हेल्प डेस्क पर निस्तारण किया जाए। पीड़ित किसी भी महिला की गोपनीयता भंग न की जाए। सीयूजी या निजी मोबाइल फोन पर भी संयमित शब्दों का प्रयोग करें। साथ ही आदेश देते हुए कहा कि वर्दी में कोई भी पुलिसकर्मी रील नहीं बनाएंगा। कोई भी पुलिसकर्मी बिना नेमप्लेट अथवा कैप के नहीं दिखें।
