Ghaziabad News : गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का पर्दाफाश किया है, जिसमें रियल 11 गेमिंग एप के पेमेंट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में एप के मालिक अमित यादव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Ghaziabad News : पुलिस जांच में क्या पता चला ?
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि जुलाई से नवंबर 2024 के बीच आरोपियों ने एप के पेमेंट गेटवे को हैक कर बड़ी रकम उड़ा ली। गिरफ्तार आरोपियों में बाराबंकी निवासी देशराज, उसके बेटे आकाश और एक अन्य आरोपी अभिषेक शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में देशराज ने बताया कि उसके दो अन्य बेटे भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे। इनमें से बड़ा बेटा रजनीश तमिलनाडु में फरार है, जबकि छोटा बेटा आनंद साइबर फ्रॉड के एक अन्य मामले में झारखंड जेल में बंद है।
Ghaziabad News : इस तरह करते थे धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शातिराना तरीके से यह धोखाधड़ी अंजाम दी। सबसे पहले उन्होंने गांव के लोगों से बैंक खाता खुलवाया और फिर उनके मोबाइल नंबरों पर गेम डाउनलोड कर यूजर आईडी बनाई। एप के वॉलेट में कुछ पैसे जमा करने के बाद API के जरिए पेमेंट गेटवे को हैक कर पैसे निकाले गए। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। धोखाधड़ी से जुटाई गई रकम को 20 अलग-अलग बैंक खातों में जमा किया गया था, जिनमें से 25 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सीकरी मेले में अवैध पार्किंग वसूली-टेंट विवाद, वायरल हुई दोगुनी वसूली की लिस्ट
