Ghaziabad News : पुलिस के हाथ लगी बड़ी जीत
गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। थाना मसूरी पुलिस ने इंडियन पेट्रोल पंप हवा-हवाई मसूरी में हुई डीजल चोरी और तोड़फोड़ की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई कार और डीजल बरामद किया है।
Ghaziabad News : घटना का विवरण
यह घटना 21 फरवरी 2025 की रात करीब 1:40 बजे की है, जब तीन लोग एक कार से इंडियन पेट्रोल पंप, हवा-हवाई, मसूरी पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल पंप की मशीन स्टार्ट कर डीजल और पेट्रोल भर लिया। इसके बाद उन्होंने पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट की और ऑफिस में रखी सीसीटीवी स्क्रीन को तोड़फोड़कर ऑटोमेशन स्क्रीन लेकर फरार हो गए। इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर अरुण चौहान ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना मसूरी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया और मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित कुमार (28) पुत्र राजकुमार, निवासी सलारपुर, शरीफाबाद, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके दो साथी रजत और विकास पिछले कुछ समय तक इंडियन पेट्रोल पंप, हवा-हवाई, मसूरी में सेल्समैन के रूप में काम करते थे। लेकिन समय पर वेतन न मिलने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। आरोपी ने बताया कि उन्होंने कई बार पेंडिंग सैलरी की मांग की, लेकिन भुगतान न होने के कारण उन्होंने पेट्रोल पंप से डीजल चुराने की योजना बनाई।
उन्होंने अपनी कार रेनॉ ट्राइबर (UP 37 U 6785) पर फर्जी नंबर प्लेट (UP 87 U 8786) लगाई ताकि पहचान न हो सके और 20 फरवरी की रात हापुड़ से गाजियाबाद पहुंचे। रात 12 बजे के बाद जब पंप बंद हो गया, तो वे मशीन को चालू करके डीजल भरने लगे। इसके बाद वे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का डीवीआर लेने गए, लेकिन गलती से ऑटोमेशन स्क्रीन उठा ले गए, जिसे बाद में तोड़कर फेंक दिया। थाना मसूरी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और सुमित के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
Ghaziabad News : कर्मचारी को बंधक बना 40 हजार का पेट्रोल लूटकर फरार हुए लुटेरे
