Ghaziabad News: लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले पर विवादित टिप्पणी के चलते उन पर कई राज्यों में अनेको धाराओं के अंतर गत मुक़दमे दर्ज करवाए जा चुके है। आपको बता दें की इस विवादित टिप्पड़ी पर गाजियाबाद में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।लोनी विधायक ने लोक गायिका के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत में विधायक ने कहा कि नेहा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भ्रामक और आपत्तिजनक ट्वीट व वीडियो संदेश साझा किए हैं। इन पोस्टों के जरिए भारत के खिलाफ एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
लोक गायिका के बयान को पाक मीडिया बना रही मुद्दा
Ghaziabad News: लोनी के विधायक नन्द किशोर ने लोक गायिका पर आरोप लगाते हुए कहा है की। नेहा सिंह राठौर पहलगाम में हुईं लोगों की हत्याओं को सही ठहरा रही हैं।नेहा आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को नहीं, बल्कि भारत सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।यह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसा है और किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।आगे उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश और विपक्ष एक साथ खड़ा है। लोगों में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है। ऐसे में नेहा के पोस्ट और बयान पाकिस्तान के मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं।इससे पाकिस्तान को यह कहने का मौका मिल रहा है कि आतंकी हमले के पीछे भारत का हाथ है।
देश की छवि को खराब करना है मकसद
Ghaziabad News: अपनी शिकायत में विधायक ने यह भी कहा कि नेहा सिंह राठौर ट्वीट, पोस्ट और वीडियो के जरिए देश के खिलाफ जहर उगल रही हैं।जिनका मकसद केवल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बदनाम करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाना है।उन्होंने कहा कि नेहा का काम देश के अलग-अलग वर्गों के बीच दुश्मनी बढ़ाना, शांति भंग करना और IT एक्ट का उल्लंघन करना है।
कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग
Ghaziabad News: उन्होंने मांग की है कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रासुका (NSA) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। विधायक चाहते हैं कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और नेहा को कड़ी सजा मिले। उनका मानना है कि ऐसी देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पहले भी दे चुकी है विवादित बयान
Ghaziabad News: लोक गायिका पहले भी अपने विवादित बयानों के माध्यम से घिरती नज़र आ चुकी है। आप को बता दें की वह 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने गीत ‘यूपी में का बा के बाद सुर्खियों में आईं थीं।’और पुलिस ने का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये उन पर समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का आरोप भी लगया था।कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने अपने गीत ‘गुजरात में का बा’ में गुजरात चुनाव से पहले मोरबी पुल के ढहने के बारे में भी गाया था। जिस पर उन्हें प्रशासन और समाज की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना भी करना पड़ा था
