Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा लोनी स्थित कोयल एनक्लेव आवासीय योजना में रामायण-आधारित थीम पार्क के निर्माण की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। दरअसल, जीडीए सभागार में आयोजित प्रस्तुति सत्र में तीन पात्र एजेंसियों ने अपनी तकनीकी प्रस्तुतियाँ दीं। यह परियोजना अब निविदा प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंच गई है।
Ghaziabad News : 22.26 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
रामायण थीम पार्क की अनुमानित लागत करीब 22.26 करोड़ रुपये है। जिसे 5.61 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। परियोजना के तहत चयनित एजेंसी को 10 वर्षों तक पार्क के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार, निविदा प्रक्रिया के तहत कुल चार एजेंसियों ने भाग लिया, जिनमें से टेमफ्लो सिस्टम्स, आरके एंटरप्राइजेज और पैन इंटेलीकाम को तकनीकी रूप से पात्र घोषित किया गया है। तीनों एजेंसियों ने बुधवार को जीडीए अधिकारियों के समक्ष अपने-अपने प्रस्ताव पेश किए।
Ghaziabad News : आधुनिक तकनीक से सजीव होगी रामायण की गाथा
यह थीम पार्क आधुनिक तकनीक और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत समन्वय होगा। पार्क में निम्न सुविधाएं प्रस्तावित हैं जिसमें फाइव डी मोशन चेयर थिएटर, मिरर हाउस, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, लाइट एंड साउंड शो, रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां और कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान होगी। इन सुविधाओं के माध्यम से आगंतुकों को रामायण की गाथा का सजीव अनुभव मिलेगा।
इस परियोजना के पूरा होने से गाजियाबाद को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा, जो न केवल सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा बल्कि बच्चों और युवाओं में भारतीय मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़े…
