Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के व्यस्त इलाके राजनगर स्थित आरडीसी में सोमवार सुबह एक कमर्शियल टॉवर में आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।
Ghaziabad News : बाद इलाके में अफरा-तफरी मची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग सड़क पर आकर वीडियो बनाने लगे, वहीं कुछ लोग बिल्डिंग में फंसे रह गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों ने करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई तक सीढ़ी लगाकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था, जिससे राहत कार्यों में अतिरिक्त चुनौतियां आईं। मौके पर पुलिस बल और एंबुलेंस भी तैनात की गई है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-28-at-4.24.54-PM.mp4?_=1
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-28-at-4.24.28-PM.mp4?_=2फायर विभाग और पुलिस की टीमें अब तक राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। उधर, इस मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि अब तक बिल्डिंग से 60-70 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। कुछ लोगों की धुएं से तबियत बिगड़ी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, आग लगने के दौरान टावर के अंदर करीब 100 लोग फंसे थे।
