Ghaziabad News : सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। अब कोई भी कर्मचारी जींस, टी-शर्ट या रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर दफ्तर नहीं आ सकेगा। सभी को फॉर्मल और मर्यादित पोशाक में ही ऑफिस आना अनिवार्य होगा।
Ghaziabad News : जींस पहनकर आया कर्मचारी बना कारण
मंगलवार को डीएम दीपक मीणा आम जन की शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक कर्मचारी जींस पहनकर उनके सामने पहुंचा। उसे इस रूप में देखकर डीएम नाराज़ हो गए। उन्होंने कर्मचारी से सवाल किया कि वह सरकारी दफ्तर में जींस क्यों पहनकर आया है। डीएम ने यहां तक कह दिया कि अगर उसके पास पहनने के लिए पैंट नहीं है तो वह अपनी पैंट देने को तैयार हैं।
Ghaziabad News : नियम उल्लंघन पर सख्त चेतावनी
कर्मचारी ने डीएम से माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएम ने एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह को निर्देशित किया कि बुधवार से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आएगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम मीणा ने स्पष्ट किया कि यह नियम न केवल पुरुष कर्मचारियों पर, बल्कि महिला कर्मचारियों पर भी लागू होगा। सरकारी कार्यालय में सभी कर्मचारियों से मर्यादित और औपचारिक कपड़े पहनने की अपेक्षा की जाती है। यह ड्रेस कोड जिला मुख्यालय में होने वाली बैठकों में शामिल होने वाले अधिकारियों पर भी समान रूप से लागू होगा।
डीएम ने कहा कि, “सरकारी कार्यालय एक मर्यादित स्थान है। यहां कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे अपने पहनावे में भी उस गरिमा को बनाए रखें।”
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : राजनीति का शिकार हुए IPS अजय कुमार मिश्रा ? ये रही तबादले की बड़ी वजह
