Ghaziabad News : समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के खिलाफ मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव के एक युवक ने मिसाल कायम की है। सोमवार को आयोजित सगाई समारोह में विश्वजीत सिंह नामक युवक ने लड़की पक्ष द्वारा दिए जा रहे 51 लाख रुपये के शगुन को लेने से इनकार कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
विश्वजीत सिंह, जो गांव के निवासी अरुण सिंह के पुत्र हैं, की शादी मुजफ्फरनगर की एक युवती से तय हुई है। सगाई के दौरान जब लड़की पक्ष ने रस्म के तहत 51 लाख रुपये उनके गोद में रखने चाहे, तो उन्होंने तुरंत इस राशि को लेने से मना कर दिया। लड़की पक्ष की ओर से कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन विश्वजीत अपने फैसले पर अडिग रहे।
उनके इस कदम की न केवल समारोह में मौजूद लोगों ने बल्कि पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना की है। विश्वजीत ने अपने व्यवहार से यह स्पष्ट कर दिया कि विवाह जैसे पवित्र संबंध को पैसों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह घटना समाज में दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरी है, जो आने वाली पीढ़ियों को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी।
