Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित रति अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम सील कर दिया है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल अस्पताल में सभी चिकित्सा सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, 48 वर्षीय जग्गी नामक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामा हो गया और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने नोडल अधिकारी डॉ. दवीलाल की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान अस्पताल में दो मरीज तो पाए गए, लेकिन कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था।
टीम को अस्पताल के दस्तावेजों में कई अनियमितताएं और जरूरी मानकों की कमी मिली। इन कमियों को गंभीर मानते हुए विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक रति अस्पताल में कोई भी चिकित्सकीय सेवा नहीं दी जाएगी। विभाग ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़े…
