Ghaziabad News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। केंद्र सरकार ने हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए देशभर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है। खासतौर पर जिन नागरिकों ने अल्पकालिक वीजा पर भारत में प्रवेश किया है। उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
ये है पूरा मामला :
Ghaziabad News: आपको बता दें की गाजियाबाद के कैला भट्ठा में अपनी नानी के यहां आए दो बच्चों को जाना पड़ेगा पाकिस्तान। उनकी मां का जन्म भारत में हुआ था।जब कि बच्चों के पिता का जन्म पाकिस्तान की सरजमीं पर हुआ था। बच्चों का जन्म भी पाकिस्तान में ही हुआ था । इसलिए वह पाकिस्तानी नागरिक हैं। सात वर्ष और पांच वर्ष के दोनों बच्चे अपनी मां के साथ नानी के यहां कैला भट्ठा आए हुए हैं।खुफिया विभाग ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दोनों बच्चों की जानकारी भेज दी है।
ख़ुफ़िया विभाग द्वारा दी गयी सुचना।
Ghaziabad News: खुफिया विभाग ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दोनों बच्चों की जानकारी भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की मां के पास भारतीय पासपोर्ट है, जबकि बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है। इसलिए बच्चों को सरकार के आदेश के बाद दोनों बच्चो को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा।
