Bulandshahr News: यूपी के मेरठ में एक किशोरी की चलती कार से फेंककर हत्या और दूसरी से हाईवे पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में खुर्जा पुलिस ने रविवार को हत्या की धारा भी बढ़ा ली है। इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है । गौतमबुद्धनगर की सूरजपुर थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ कड़ी हुई है। आपको बता दें की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तीन दिन तक मृतक किशोरी के परिजन भटकते रहे। मेरठ के जानी थाने की पुलिस ने भी शव बरामद होने के बाद भी कोई सक्रियता नहीं दिखाई। शिनाख्त से लेकर पोस्टमार्टम कराने तक में लापरवाही सामने आई है। लापरवाही की हद तो तब पार हुई जब पोस्टमार्टम कराने के लिए नौ मई की पूरी रात खुर्जा पुलिस के साथ किशोरी के परिजन मेरठ में भटकते रहे।
किशोरियों को जबरन बीयर पिलाने के बाद करि छेड़छाड़
Bulandshahr News: सूरजपुर में किराए पर रहने वाली दो किशोरियाँ 6 मई की शाम लगभग 7 बजे अमित और उसके दोस्त संदीप के साथ कार में बैठीं। थोड़ी दूरी तय करने के बाद, अमित का रिश्तेदार गौरव भी कार में शामिल हो गया। इसके बाद, आरोपियों ने बीयर की कैन खरीदी और न केवल खुद पी, बल्कि किशोरियों को भी जबरन बीयर पिलाई। इसके बाद उन्होंने किशोरियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब किशोरियों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें पीटा गया। अंततः, मेरठ के जानी क्षेत्र में चलती कार से एक किशोरी को फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दूसरी किशोरी के साथ हाईवे पर किया सामूहिक दुष्कर्म
Bulandshahr News: किशोरी मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी। फिलहाल परिजनों के साथ मकान को किराए पर लेकर सूरजपुर में रह रही थी। तीनों आरोपियों ने दूसरी किशोरी के साथ मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता के परिजन प्रतापगढ़ में रहते हैं। उन्हें बेटी के रात में घर न पहुंचने की कोई जानकारी नहीं थी। दूसरी किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन बहुत ही चिंतित थे।
पुलिस ने किया था परिजनों को अनसुना
Bulandshahr News: सात मई को जब परिजन सूरजपुर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। उसी दिन, दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत के बाद खुर्जा नगर पुलिस ने सूरजपुर पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की, लेकिन फिर भी सूरजपुर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अगले दिन, आठ मई को परिजन दोबारा थाने गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें फिर से अनसुना कर दिया।
थाना क्षेत्र जानी में मिला था किशोरी का शव
Bulandshahr News: आठ मई को खुर्जा नगर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिले नंबरों के आधार पर दूसरी किशोरी के परिजनों से संपर्क कर थाने बुलाया। इसके बाद नौ मई को मेरठ पुलिस से मदद मांगी। मेरठ पुलिस ने जानकारी दी कि सात मई को एक किशोरी का शव जानी थाना क्षेत्र में मिला है। इसके बाद खुर्जा नगर पुलिस ग्रेटर नोएडा से उसके परिजनों को लेकर मेरठ पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराई। आपको बता दें की मेरठ के एक अधिकारी द्वारा जानी थाना प्रभारी को आदेश दिया गया था कि खुर्जा पुलिस टीम के साथ सहयोग कर जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराएं और जांच में मदद करें। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद जानी थाना पुलिस द्वारा तत्परता नहीं दिखाई गई। थाना प्रभारी जानी ने सिर्फ एक उपनिरीक्षक को खुर्जा पुलिस टीम की मदद के लिए भेज दिया। जब देर रात तक पोस्टमार्टम कराने के लिए खुर्जा पुलिस व मृतक के परिवार वाले भटकते रहे। नौ मई की सुबह एक बार फिर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मेरठ में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
किशोरियां करती थी वेलकम गर्ल का काम
Bulandshahr News: सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है। उसके माता-पिता और अन्य परिजन कुछ समय तक ग्रेटर नोएडा में रहकर काम कर रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले वे प्रतापगढ़ लौट गए। किशोरी उनके साथ नहीं गई, क्योंकि वह ग्रेटर नोएडा में रहकर कुछ करना चाहती थी। पुलिस ने जब उसकी सहेली से संबंधों की जांच की, तो पता चला कि दोनों ‘वेलकम गर्ल’ के रूप में काम करती थीं और हाल ही में उनकी मुलाकात हुई थी। चूंकि दोनों एक-दूसरे के घरों के पते नहीं जानती थी, इसलिए पुलिस को पीड़िता के परिजनों तक पहुंचने में समय लगा।
जल्द ही दाखिल होगी चार्जशीट
Bulandshahr News: खुर्जा नगर कोतवाली में दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। किशोरी की सहेली की मौत की जानकारी होने के बाद रविवार को खुर्जा पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा ली है। अधिकारी जल्द से जल्द जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की बात कह रहे हैं।
खुर्जा पुलिस ने दी जांच को तेज रफ़्तार
Bulandshahr News: खुर्जा पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी है। नोएडा से खुर्जा तक आरोपियों की कार की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए पुलिस ने संबंधित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। नोएडा में जहां से आरोपियों ने बीयर खरीदी थी, वहां की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। इसके अलावा, हाईवे पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। सात मई को पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद ही खुर्जा नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस सिलसिले में सूरजपुर पुलिस से भी संपर्क किया गया है। अब मामले में हत्या की धारा जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है और जांच पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
