Adampur Airbase : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सेना के साहस और वीरता की सराहना की थी। इसके ठीक एक दिन बाद, 13 मई की सुबह पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां भारतीय वायुसेना और सेना के जवानों से मुलाकात की।
Adampur Airbase : पाकिस्तान के दावे को दिया करारा जवाब
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा रणनीतिक और प्रतीकात्मक दोनों दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया था कि उसने इस एयरबेस को निशाना बनाकर उड़ा दिया है। लेकिन पीएम मोदी का वहां स्वयं उपस्थित होना इस बात का स्पष्ट संदेश है कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई। एक खास तस्वीर में पीएम मोदी एक भारतीय लड़ाकू विमान के पास खड़े नजर आते हैं, जिस पर लिखा है क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
Adampur Airbase : जवानों के साहस को किया सलाम
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक इन योद्धाओं के साथ रहना एक विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ है।
Adampur Airbase : ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर की चर्चा
पीएम मोदी ने इस दौरान जवानों से 6 मई की रात और 7 मई की सुबह भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर विस्तार से चर्चा की। जवानों ने उन्हें इस सैन्य कार्रवाई के समय की स्थिति, रणनीति और परिणामों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी सैनिकों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़े…
Shopian Encounter: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर
