Aap Shambhu Mandir in Jammu : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” से बौखलाए पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू के प्रसिद्ध आप शंभू मंदिर पर मिसाइल हमला कर दिया। हमले में मिसाइल मंदिर के मुख्य द्वार के पास आकर गिरी, जिससे परिसर को आंशिक क्षति पहुँची है। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
Aap Shambhu Mandir in Jammu : भगवान शिव को समर्पित है आप शंभू मंदिर
जम्मू से लगभग 15 किलोमीटर दूर रूपनगर क्षेत्र में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। आप शंभू मंदिर को जम्मू के सबसे प्राचीन और चमत्कारी मंदिरों में गिना जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ हर साल हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां स्थित शिवलिंग प्राकृतिक रूप से प्रकट हुआ है। स्थानीय पुजारियों और श्रद्धालुओं के अनुसार, शिवलिंग शुक्ल पक्ष में हल्का भूरा तथा कृष्ण पक्ष में गहरे भूरे रंग में दिखाई देता है।
Aap Shambhu Mandir in Jammu : मंदिर से जुड़ी लोककथा और चमत्कार
इस मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध लोककथा के अनुसार, प्राचीन समय में यह स्थान घने जंगलों से घिरा हुआ था। एक दिन एक गुज्जर अपनी गायों को चराने यहाँ आया। उसकी एक गाय प्रतिदिन दूध नहीं देती थी, जिससे वह चिंतित रहता था। एक दिन उसने देखा कि गाय जंगल के एक हिस्से में जाकर स्वयं ही दूध बहाने लगी। जब गुज्जर वहाँ पहुँचा, तो उसे एक पत्थर नजर आया। उसे गुस्से में आकर उसने उस पत्थर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे पत्थर से खून निकलने लगा। यह चमत्कार देखकर आसपास के लोग एकत्र हुए और पूजा-अर्चना की गई। माना जाता है कि यह पत्थर ही आज के आप शंभू शिवलिंग का रूप है।
Aap Shambhu Mandir in Jammu : पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा
पाकिस्तान द्वारा एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाना न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं पर सीधा आघात भी है। केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने हमले की कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी है कि इस कायराना हरकत का जवाब दिया जाएगा।
