UP Police News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीच सड़क पर भीड़ ने यूपी पुलिस के एक दरोगा को घेर रिश्वत लेने का आरोप लगाया तो हंगामा मच गया। यह दृश्य किसी जुलूस की तरह था, जिसमें यूट्यूबर्स की भीड़ दरोगा के चारों ओर जुट गई और जमकर नारेबाजी व सवालों की बौछार करने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन नामजद और तीन अज्ञात यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
UP Police News : पहले पढ़े क्या है मामला
सीओ सिटी भूषण वर्मा के अनुसार, 20 दिन पहले जमुनापार थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और शनिवार की रात किशोरी को बुलंदशहर से बरामद कर लिया गया। सोमवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण हुआ और मंगलवार को न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया। बयान के बाद दरोगा नरेंद्र सिंह और एक महिला कांस्टेबल किशोरी को नारी निकेतन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास परिजन और कुछ यूट्यूबर्स पहुंच गए। उन्होंने किशोरी को गाड़ी से खींचने की कोशिश की, लेकिन किशोरी वाहन से उतरने को तैयार नहीं थी।
UP Police News : दरोगा पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप
दरोगा द्वारा विरोध करने पर परिजनों ने उस पर विपक्षी पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया और बीच सड़क पर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर अपनी बेटी से मिलने नहीं देने का भी आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने आरोपी महिला बेबी, सुनील, प्रकाशी तथा तीन अज्ञात यूट्यूबर्स के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस से अभद्रता सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो में और भी लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
