UP News : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान अचानक दूल्हे की कथित प्रेमिका अपने छोटे बच्चे के साथ मैरिज हॉल पहुंच गई और शादी रुकवा दी। यह घटना जिले के कोंच नगर स्थित एक होटल में 9 मई को हुई, जहां प्रभाकर सुहाने नामक युवक की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।
UP News : शादी की खुशियाँ पल भर में तनाव में बदलीं
कोंच निवासी प्रभाकर की शादी की रस्में चल रही थीं और जयमाला हो चुकी थी। इसी बीच ग्राम घुसिया की रहने वाली महिला नेहा प्रजापति अपने बच्चे के साथ शादी स्थल पर पहुंची और प्रभाकर पर धोखा देने का आरोप लगाया। नेहा का दावा था कि वह और प्रभाकर पहले ही शादी कर चुके हैं और उनका एक बेटा भी है। उसने आरोप लगाया कि अब प्रभाकर दूसरी शादी कर रहा है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और धोखा है। नेहा के आरोपों से शादी का माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया। जब लड़की पक्ष को पूरे मामले की जानकारी हुई, तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद शादी तत्काल रद्द कर दी गई।
UP News : प्रेमिका ने लगाया गंभीर आरोप
प्रेमिका नेहा का कहना है कि प्रभाकर पिछले 5 वर्षों से उसके साथ रह रहा था और उनकी एक बेटी भी है, जिसके आधार कार्ड पर पिता के नाम में प्रभाकर गुप्ता दर्ज है। नेहा ने बताया कि प्रभाकर ने उसे बताया था कि वह घाटमपुर बाला जी दर्शन के लिए जा रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वह कोंच में शादी कर रहा है। नेहा ने दावा किया कि जब वह शादी में पहुंची तो प्रभाकर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। न्याय की मांग को लेकर नेहा कोंच कोतवाली में बैठ गई और कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP News : पुलिस ने मामले में क्या बताया ?
दुल्हन पक्ष के अनुसार, शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, लेकिन दूल्हे पक्ष ने बाद में कार की अतिरिक्त मांग की, जिसके चलते भी वे शादी से पीछे हटे। लड़की पक्ष ने दहेज मांग को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ मामले में कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद के अनुसार, नेहा ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन उसने एक प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया है, जिसमें उसने प्रभाकर को 2 दिन का समय दिया है कि वह उससे कोर्ट मैरिज करे। यदि ऐसा नहीं होता तो वह औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराएगी।
