UP News : बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी दो अहम परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
UP News : लोनी से खेकड़ा तक मेट्रो रेल का विस्तार
पहली परियोजना लोनी से खेकड़ा तक मेट्रो रेल के विस्तार से संबंधित है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। दूसरी प्रमुख परियोजना निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारे (Industrial Corridor) के विकास की है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
डॉ. सांगवान ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनभावनाओं और स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े…
