Turkey Trade: बीते दिनों भारत और पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच जिस तरीके से तनाव बना और युद्ध जैसे हालात हुए ऐसे माहौल में तुर्की द्वारा भारत के विरोध में पाकिस्तान को खुला समर्थन करना अब धीरे-धीरे भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रमुख फल मंडियों में से एक साहिबाबाद की फल मंडी में अब तुर्की से आयात किए जाने वाले फलों पर रोक लगा दी गई है।
Turkey Trade:खास तौर पर तुर्की (Turkey) से आने वाले हर माह 30 हजार बॉक्स सेब अब यहां नहीं पहुंचेंगे। साहिबाबाद के प्रमुख फल विक्रेताओं ने घोषणा की है कि जो भारत के दुश्मन पाकिस्तान का साथ दे रहा था, व्यापारी उसके साथ किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेंगे। बुधवार से साहिबाबाद के बड़े फल विक्रेताओं ने तुर्की से आने वाले फल लेने से तौबा कर ली है।
Turkey Trade:साहिबाबाद मंड़ी के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से अपील की है कि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आने वाला माल यहां जल्द पहुंचाएं जा सके। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं ताकि भारतीय बाजार में मजबूती आ सके और लोकल व्यापारियों का कारोबार सुधरे। साहिबाबाद के फल विक्रेता शहदाब ने बताया है कि मंडी में एक महीने के अंदर 30 हजार बॉक्स तुर्की का सब आता है। तुर्की का सेब बेहतर माना जाता है, इसकी भारतीय बाजार में अच्छी कीमत मिलती है।
Turkey Trade:साहिबाबाद फल मंडी में ही केवल हर महीने तुर्की के सेब को लगभग 5000 क्विंटल आयात के रूप में मंगया जाता है। अब साहिबाबाद फल मंडी के प्रमुख फल कारोबारियों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ जिस तरीके के माहौल में तुर्की ने साथ दिया है, उससे यहां के व्यापारी अब तुर्की से किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेंगे। फल कारोबारी बोले दुश्मन का साथ देने वाला हमारा दुश्मन होता है।
साहिबाबाद मंडी में बड़ी संख्या में फल के बड़े कारोबारी हैं। जो विदेश से फल मंगाते हैं। तुर्की से भारत में बड़ी संख्या में सेब आयात किया जाता है। फल कारोबारी नासिर ने जानकारी दी है कि सेब के आधुनिक पेड़ भारत के फल कारोबारी इटली और नीदरलैंड से मांगते हैं। केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए लंबे समय तक वहां से आने वाले प्लांट क्वांटीन विभाग द्वारा रखे जाते हैं। जिसमें अधिक समय लग जाता है। इसमें समय सीमा घटाई जानी चाहिए।
Turkey Trade:हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के सेब भारत के अलग-अलग राज्यों और प्रमुख शहरों में आसानी से पहुंच सके, इसको लेकर सरकार ध्यान दें ताकि भारत का बाजार मजबूत हो और विदेश से आने वाले फलों पर रोक लगा सके। फल कारोबारियों ने कहा है कि दुश्मन का साथ देने वाले देश के साथ वो व्यापार नहीं करेंगे ।
