Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर हंगामे के बीच 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। दरअसल, यहां ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया तो एसएचओ ककरौली पिस्टल ताने आए और महिलाओं को कहने लगे यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। देखते ही देखते SHO का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सपा मुखिया अखिलेश यादव पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे।
हालांकि अब एसएसपी मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सपा मुखिया अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे है। लेकिन एसएसपी मुजफ्फरनगर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी के बयान पर सवाल उठाए है।
आपको बता दें कि मीरापुर में उपचुनाव को लेकर ककरौली के बवाल में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सपा और एआईएमआईएम के 28 नामजद और 120 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यहीं नहीं आरोपियों पर सात क्रिमिनल लॉ एक्ट सहित 15 धाराएं लगाई गईं हैं।
Muzaffarnagar News : ये आरोपी है नामजद
पुलिस ने सपा कर्यकर्ता शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना, अव्वलीन, तोहिदा, तंजीला, सद्दाम, शादाब, औरंगजेब और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता अजीम, दीनू, गुलेशर, शाह नजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान, सद्दाम, अनीस, मौसम, नजर को नामजद किया है।