ब्यूरो : हरेन्द्र शर्मा
Hapur News : कलेक्ट्रेट सभागार, हापुड़ में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी वर्ष 2025-26 के लिए वृक्षारोपण योजना, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर विभागीय तैयारियों की समीक्षा करना था।
Hapur News : एक सप्ताह के भीतर सुधारने के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की जिओ टैगिंग अभी तक अधूरी है, वे शीघ्र उसे पूर्ण करें। वहीं जिन विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य से अधिक जिओ टैगिंग की गई है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर सुधारने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल हेतु पौधों की जीवितता की जानकारी हर माह की 25 तारीख तक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। वर्ष 2025-26 के वृक्षारोपण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को 100% स्थल चयन और कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनपद की सभी मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) को प्रभावी ढंग से संचालित करें, जिससे हापुड़ को कूड़ा मुक्त बनाया जा सके। साथ ही मानसून से पूर्व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाकर तत्काल क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए गए।
Hapur News : ये सभी अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी प्रतिनिधि, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील गुप्ता, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
