UP Job Recruitment: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई को सुदृढ़ करने के लिए, राज्य सरकार ने संविदा आधार पर 5,000 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसकी स्वीकृति के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर साइंस विषय की प्रभावी शिक्षा प्रदान करना है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में लंबे समय से कंप्यूटर साइंस विषय से शिक्षकों की कमी चल रही है. ये सब्जेक्ट पिछले 20 सालों से माध्यमिक की सभी कक्षाओं में शामिल हैं लेकिन इसके लिए विभाग की ओर से नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं की गईं. इससे पहले साल 2018 में 1673 पदों पर कंप्यूटर के शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी लेकिन सिर्फ 36 पदों पर ही भर्ती हुई. लेकिन अब शिक्षा विभाग बड़े स्तर पर ये भर्तियां करने जा रहा है.
शासन को प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा गया
UP Job Recruitment: शिक्षा विभाग ने माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर साइंस विषय की बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, और स्वीकृति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को इस विषय की पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु शिक्षा विभाग ने शासन को स्मरण पत्र भी भेजे हैं
सूत्रों की माने तो दो साल पहले भी इस तरह का एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन उसमें तीन बिंदुओं को लेकर आपत्ति जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए थे. विभाग ने इस बार शासन की मंशा के अनुरूप फिर से नया प्रस्ताव सरकार को भेजा है. इस प्रस्ताव में जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है वहां एक या दो और अधिक छात्रों वाले स्कूलों में 2-3 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया है. इसके तहत किसी प्रतिष्ठित संस्थान से आईटी विषय में बीटेक करने वाले पूर्व छात्रों को विशेष रूप से अवसर देने की संस्तुति की गई है.
