Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज सोमवार को श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के घर से हटे मंदिर को सनातन पर हमला बताया। साथ ही कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में ऐतिहासिक धर्म संसद होगी। अपनी सुरक्षा को लेकर यति ने कहा कि पता नहीं क्यों पुलिस उनको सुरक्षा नहीं दे रही है।
Ghaziabad News : न्यायपालिका का सनातन धर्म पर हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस यति ने कहा कि मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के उच्च न्यायाधीश के आवास पर जो हनुमान का प्राचीन मंदिर था उसे तोड़ दिया गया। यह न्यायपालिका का सनातन धर्म पर हमला है। अगर उन्होंने किसी और आस्था के प्रतीक को छेड़ा होता तो उनकी अब तक ईंट से ईंट हिला दी गई होती और अब तक वह सस्पेंड हो चुके होते हैं। लेकिन यह सनातन धर्म पर हमला है कोई इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लोग इसकी ठीक से आवाज भी नहीं उठा रहे हैं। हम इसकी आवाज उठाएंगे चाहे कोई कीमत चुकानी पड़े। यह बहुत बड़ा हमला सनातन धर्म पर हुआ है यह न्यायपालिका की तरफ से हुआ है। हिन्दू नेताओं को बांग्लादेश में बहन-बेटी की लुटती इज्जत नहीं दिख रही है। प्रयागराज महाकुम्भ में विश्व धर्म संसद आयोजित करेंगे।
Ghaziabad News : बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार
आपको बता दें इसे पहले यति नरसिंहानंद ने एक वीडियो जारी कर रहा था कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि भारत सरकार लाखों टन चावल बांग्लादेश को भेज रही है। उस बांग्लादेश को जहां हिंदुओं का लगातार नरसंहार हो रहा है। हिंदुओं की बहन बेटियों पर हर तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। हिंदुओं के मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। वहां हमारी भारत सरकार बहुत बड़ी संख्या में चावल भेज रही है और दूसरी खाद्य सामग्री भी भेज रही है। भारत सरकार ने एक बार फिर तय कर दिया है कि हम सनातन को मानने वाले असल में एक स्वाभिमान विहीन व्यापारी कौम है। अगर हमारा व्यापार चल रहा है तो हमें मठ मंदिरों से बहन बेटियों के मान सम्मान इज्जत से अपने धर्म बंधु के प्राणों से कोई लेना-देना नहीं है।
हमारा व्यापार चलता रहना चाहिए ऐसा ही हमने कई बार पाकिस्तान के साथ भी किया है। जिन देशों ने भी हिंदुओं का नरसंहार किया है हमने हमेशा ऐसा ही व्यवहार उनके साथ किया है। क्योंकि हम हिंदुओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा काम है जब तक हमारा व्यापार चल रहा है हम व्यापार करते रहेंगे।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : संभल हिंसा पीड़ितों से मिले सपा डेलिगेशन ने सौंपे 5-5 लाख रुपये के चेक
