Ghaziabad News : शहर के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सदरपुर गांव के पास सोमवार दोपहर अचानक झुग्गियों में आग लग गई। आग ने तेजी से आसपास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग ने तुरंत मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां रवाना कीं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि आग की भयावहता को देखते हुए स्थिति पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में अधिकतर लोग कूड़ा बीनने का कार्य करते हैं। जिस स्थान पर आग लगी, वहां पर बड़ी मात्रा में कूड़ा, प्लास्टिक और पॉलिथीन जमा था, जिससे आग तेजी से फैली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, आग से निपटने के कोई स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सोफा-मैट्रेस शोरूम में लगी भीषण आग, 40 मिनट में दमकल विभाग ने पाया काबू
