Ghaziabad News : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालय बदहाली की स्थिति में हैं। लाखों रुपये की लागत से वर्ष 2023 में तैयार किए गए ये शौचालय आज गंदगी के अड्डे बन चुके हैं। कहीं टंकियां गायब हैं तो कहीं पानी और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं। स्थानीय लोग नगर निगम और पार्षद दोनों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Ghaziabad News : लाखों रुपये का किया जाता है बजट पास
नगर निगम द्वारा हर साल शौचालयों की मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये का बजट पास किया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिलकुल अलग है। शौचालयों की छतों पर रखी पानी की टंकियां या तो गायब हैं या खराब पड़ी हैं। साफ-सफाई के लिए जरूरी पानी तक उपलब्ध नहीं है। इन शौचालयों की दुर्दशा के चलते वसुंधरा क्षेत्र के कामकाजी लोग, दुकानदार और राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। हर सेक्टर में शौचालयों की बदहाली एक जैसी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रतिनिधि आंखें मूंदे हुए हैं।
Ghaziabad News : शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
स्थानीय निवासियों ने इन हालातों को लेकर कई बार नगर निगम और पार्षदों को अवगत कराया है। हाल ही में वसुंधरा सेक्टर 15 के एक नागरिक ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। बावजूद इसके आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़े…
