Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। दरअसल, पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात सिपाही अरविंद सिंह राजौरा के खिलाफ हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 10 मई की रात की है जब हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सुचारू कराने के लिए ड्यूटी पर मौजूद थे। उसी दौरान एक कार बीच सड़क पर खड़ी पाई गई। जब कार चालक को हटाने के लिए कहा गया तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कुछ दूर जाकर वाहन रोक कर हेड कॉन्स्टेबल से मारपीट शुरू कर दी।
Ghaziabad News : वर्दी फाड़ने का भी आरोप
तहरीर में हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उनकी वर्दी फाड़ दी और दाहिने कंधे व गर्दन पर चोट भी पहुंचाई। तत्काल वायरलेस के माध्यम से अन्य पुलिसकर्मियों को सूचित किया गया, जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया। मामले में शिकायत मिलने के बाद एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी पीएसी जवान शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण में हुई है। सिपाही अरविंद सिंह राजौरा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे थाने से जमानत पर रिहा किया गया है। मामले की जांच चल रही है साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Meerut News : निगरानी के लिए उड़ाया गया ‘सेना का ड्रोन हुआ लापता’
