Meerut News : शहर में सोमवार शाम एक बड़ा तकनीकी हादसा तब हुआ जब सेना की निगरानी और प्रशिक्षण के लिए उड़ाया गया एक ड्रोन अचानक संपर्क टूटने के बाद गायब हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना सिटी रेलवे स्टेशन के पास रोहटा रोड क्षेत्र की है।
Meerut News : संपर्क टूटने से हुआ गायब
दरअसल, 622 ईएमई बटालियन के हवलदार मेजर टेक्नीशियन दीपक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया है कि ड्रोन का उपयोग निगरानी और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था। शाम लगभग 6 बजे उड़ाया गया ड्रोन रोहटा रोड रेलवे फ्लाईओवर की ओर चला गया, जहां कुछ देर बाद उसका कंट्रोल सेंटर से संपर्क टूट गया। ड्रोन के लापता होने के बाद सेना के जवानों ने आसपास के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात रेलवे रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि सेना की ओर से ड्रोन के लापता होने की तहरीर मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
