Ghaziabad News : गाजियाबाद क्राइम ब्रांच टीम और थाना वेव सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। इनमें मारुति स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, बलेनो और दो वैगन-आर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल, जितेंद्र उर्फ कन्हैया और यामीन उर्फ भोलू उर्फ काला के रुप में हुई है।
Ghaziabad News : पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी अनिल ने बताया कि उसने वर्ष 2015 में अपराध की दुनिया में कदम रखा जो पहले दोपहिया वाहन चुराता था। जेल में अन्य अपराधियों से मिलकर उसने चारपहिया लग्जरी वाहन चोरी का रैकेट शुरू किया। गिरोह में शामिल लविश उर्फ शेरू और जाहिद जैसे सदस्य पहले से ही सक्रिय थे। ये लोग व्हाट्सएप कॉल्स और फ्लाइट मोड का इस्तेमाल कर आपसी संपर्क बनाए रखते थे ताकि ट्रेस न हो सकें। गाड़ियों को चुराने के बाद नंबर प्लेट बदली जाती थी और GPS डिवाइस निकालकर फेंक दी जाती थी। फिर इन वाहनों को जाहिद के गैराज में ले जाकर या तो एक्सीडेंटल गाड़ियों के नाम पर बेचा जाता था या उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में खपाए जाते थे।
Ghaziabad News : कई बार जेल जा चुके है आरोपी
आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना वेव सिटी पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए इस अभियान में आरोपी उस समय गिरफ्तार हुए जब वे एक और चोरी की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं, और वे कई बार जेल भी जा चुके हैं। मामले में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही पूरी चेन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, चोरी की गई और भी कई गाड़ियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े…
