UP Police News : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की पुलिस एक बार फिर नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में है। जिले के कटका थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा ने आधी रात पीआरडी जवान की सरेराह पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित जवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी केशव कुमार ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिए।
UP Police News : पढ़े क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद की ड्यूटी उस रात मुंडेरा गांव में लगी थी। उन्हें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुछ पीड़ितों का मेडिकल कराने अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान रात करीब 1:30 बजे दरोगा अरविंद सिंह शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे और चंद्रिका को जबरन बाइक पर बैठाकर रफीगंज ले गए। वहां दरोगा ने जवान को टोपी पहनने का निर्देश दिया। जब पीआरडी जवान ने बताया कि उनकी टोपी अस्पताल में छूट गई है, तो दरोगा ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और उसे वहीं छोड़कर चले गए। पीड़ित जवान ने अगले दिन कटका थाने में दरोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है दरोगा अरविंद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच शुरू की जा रही है।
UP Police News : पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
बताते चले कि कुछ दिन पहले टांडा कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक चाय दुकानदार और उसकी पत्नी के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। लगातार इस तरह की घटनाएं पुलिस महकमे की जवाबदेही और प्रशिक्षण प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती हैं।
यह भी पढ़े…
UP Police News : जानें कौन है ‘सिंघम IPS’ जोगेन्द्र कुमार ? जिनको सौंपी गई प्रयागराज की कमान
