Ghaziabad News : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में कल्कि पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी विराट कोहली के फैसले पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विराट कोहली देश के गौरव हैं। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं और क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को परास्त किया है।
धर्मगुरु ने आगे कहा कि विराट कोहली अभी अपने करियर के शीर्ष पर हैं, ऐसे में टेस्ट क्रिकेट से उनका संन्यास लेना आश्चर्यजनक कदम है। अगर विराट कुछ और समय तक देश की सेवा करते, तो यह और बेहतर होता। लेकिन हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय क्रिकेट पर गर्व जताते हुए कहा कि भारत माता की कोख से सुनील गावस्कर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे सपूत जन्म लेते रहे हैं। ये नाम सदैव देश की खेल धरोहर का हिस्सा रहेंगे। विराट कोहली के इस फैसले ने जहां करोड़ों प्रशंसकों को भावुक कर दिया है, वहीं कई विश्लेषकों और सम्मानित व्यक्तियों ने इसे व्यक्तिगत और सोच-समझकर लिया गया निर्णय बताया है।
Ghaziabad News : इंस्टाग्राम पर विराट ने किया था पोस्ट
दरअसल, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा था कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। व्हाइट जर्सी में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है। कड़ी मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन वो मूमेंट हमेशा आपके साथ रहते हैं।
यह भी पढ़े…
