Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के गांव रोरी स्थित महाराजा सूरजमल अखाड़े में वैशाखी और खालसा पंथ की स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रजत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पहलवानों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Ghaziabad News : 30 से अधिक कुश्ती मुकाबलों में दिखा दम
दंगल में 30 से अधिक कुश्ती मुकाबले कराए गए, जिनमें क्षेत्रीय और बाहरी पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दमदार दांव-पेंच और शक्ति प्रदर्शन के दौरान दर्शकों ने तालियों और जयकारों से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि तहसीलदार रजत सिंह ने विजयी पहलवानों को पदक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत का प्राचीन और गौरवशाली खेल है। आज के युवा पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। अखाड़े के संचालक बाबा परमेंद्र आर्य ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की स्मृति में किया जाता है। दंगल जैसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, शारीरिक मजबूती और समाज के प्रति जागरूकता आती है। साथ ही, ये कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखते हैं।
Ghaziabad News : कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में कर्नल सुधीर चौधरी, पवन, राम नारायण, राजेंद्र, दीपक, निजाम, सुमन चौधरी, दुष्यंत चौधरी, सतेंद्र तोमर और ओमपाल सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
