Ghaziabad News : गाजियाबाद निवासी और भारतीय सेना के पूर्व सैनिक द्वारा अपने जन्मदिवस समारोह को रद्द कर देश के प्रति अपनी निष्ठा और संवेदनशीलता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। हर वर्ष की भांति 10 मई को आयोजित होने वाला यह आयोजन, जो राजनगर स्थित 2/27 आवास पर शुभचिंतकों और सहयोगियों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया जाता रहा है, इस वर्ष देश में घटित दुःखद घटनाओं के चलते नहीं मनाया गया।
पूर्व सैनिक वी के सिंह ने एक भावुक संदेश जारी करते हुए कहा कि “जैसा कि आप सभी मेरे शुभचिंतक हर वर्ष मेरे जन्मदिवस पर एकत्रित होकर मुझे स्नेह और शुभकामनाएं देते आए हैं, इसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। परंतु हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। पाकिस्तान प्रायोजित इस बर्बर हमले में हमारे मासूम नागरिकों की नृशंस हत्या हुई है। देश के जवाबी कदमों के बावजूद, हम सब उस पीड़ा से उबर नहीं पाए हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्र की पीड़ा में सहभागी होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और यही भावना उन्हें इस वर्ष अपना जन्मदिवस न मनाने के निर्णय तक ले गई। उनका कहना था, “मैंने सेना में रहते हुए देश सेवा को सर्वोपरि माना और आज भी वही भावना मेरे निर्णय का आधार है। देश की एकता, सुरक्षा और सम्मान हमारे व्यक्तिगत उत्सवों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।”
पूर्व सैनिक के इस निर्णय की व्यापक सराहना हो रही है। स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठनों और देशभक्ति से जुड़ी संस्थाओं ने इसे “सच्चे राष्ट्रभक्त की भावना” बताते हुए सम्मानजनक कदम कहा है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस संवेदनशील और प्रेरणादायक निर्णय की प्रशंसा करते हुए एक स्वर में कहा ‘यही है असली देशभक्ति!’
