Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मोहन नगर में स्थित एक सोफा और मैट्रेस शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
हादसे को लेकर दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि आग तीन मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर लगी थी। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग ने तुरंत मोर्चा संभाला। साहिबाबाद, वैशाली और शहर फायर स्टेशन से कुल 7 दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 40 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
शोरूम में साप्ताहिक अवकाश होने के चलते कोई कर्मचारी या ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग किया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
Ghaziabad News : स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
शोरूम के पास स्थित अन्य दुकानों और रिहायशी फ्लैटों में रहने वाले लोग शुरुआत में दहशत में आ गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता और कुशल कार्रवाई से आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे अन्य इमारतों तक इसका प्रभाव नहीं पहुंचा।
