Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब साहिबाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश कर रहे लुटेरों को पुलिस ने पीछा कर उनके पैरों में गोली मारकर पकड़ा। आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दानिश पुत्र अखलाक कुरैशी (निवासी मुगल गार्डन, थाना लोनी) और वीरू उर्फ वीरेंद्र पुत्र सतवीर सिंह (निवासी आकाश बिहार, राम विहार बंथला, थाना टीला मोड़) के रूप में हुई है।
Ghaziabad News : चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता
पुलिस के अनुसार यह गैंग गाजियाबाद में लगातार महंगे मोबाइल फोन, महिलाओं की चेन और कुंडल को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। दरअसल, स्वाट टीम और साहिबाबाद थाना पुलिस रात के समय साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक तेज़ी से स्टेशन की ओर आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने भागने की कोशिश की और इस दौरान तमंचे से पुलिस पर फायरिंग भी की।
Ghaziabad News : एसीपी ट्रांस हिंडन जोन ने क्या बताया ?
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक, एक मोबाइल फोन, दो देशी तमंचे और 27,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। एसीपी ट्रांस हिंडन जोन श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये हाल ही में गाजियाबाद में एक दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाओं से जेवरात और मोबाइल लूटकर दिल्ली में बेच देते थे, जिससे इन्हें कोई संदेह न कर सके। दोनों लुटेरों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
