Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) और स्थानीय नागरिकों ने महापौर सुनीता दयाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल से मुलाकात कर सिकंदरपुर के नाले को वार्ड 37 के मुख्य नाले से न जोड़ने की मांग की। पार्षद रवि भाटी और 10 से अधिक RWAs ने संयुक्त रूप से एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौर सिटी (सिकंदरपुर) से आने वाले नाले को विक्रम एंक्लेव के मुख्य नाले से जोड़ने पर आपत्ति जताई गई है। ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम गाजियाबाद द्वारा बनवाया जा रहा यह नया नाला वजीराबाद जीटी रोड पार करके 80 फुटा रोड के जरिए वार्ड 37 के नाले में जोड़ने की योजना है।
Ghaziabad News : जलभराव से बीमारियों का खतरा
पार्षद रवि भाटी ने कहा कि पहले से ही यह नाला विक्रम एंक्लेव, छाबड़ा कॉलोनी, बच्चा कॉलोनी, पप्पू कॉलोनी, शालीमार गार्डन मेन और ए व बी ब्लॉक जैसे क्षेत्रों की जल निकासी को संभाल रहा है। ऐसे में यदि गौर एयरो सिटी, सिकंदरपुर, अजंतापुरम और हाईराइज सोसाइटियों का गंदा पानी इसमें जोड़ा गया, तो क्षेत्र में गंभीर जलभराव, गंदगी और बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो जाएगा, जिससे करीब 50,000 लोग प्रभावित होंगे। पार्षद रवि भाटी ने स्पष्ट किया कि वे विकास कार्यों या नाले के निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि उक्त नाले को सिकंदरपुर चौकी की दिशा से वजीराबाद मैन रोड के गरिमा गार्डन वाले बड़े नाले में जोड़ा जाए, ताकि वार्ड 37 पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
Ghaziabad News : महापौर ने दिया आश्वासन
महापौर सुनीता दयाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर और अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगी और जल्द से जल्द एक संतुलित और जनहित में समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान डॉक्टर हेडगेवार कुंज RWA अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बघेल, विक्रम एंक्लेव के विजय हांडू, सौरव गुप्ता, शहीद भगत सिंह RWA अध्यक्ष अन्नू पाहवा, शालीमार गार्डन ए ब्लॉक के वेद प्रकाश शर्मा, श्रीराम सोसाइटी के हरीश खर्कवाल, विजय विहार RWA अध्यक्ष डॉक्टर गुलशाद, सूर्या पार्क RWA अध्यक्ष मुकेश यादव सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : अधिवक्ता बार एसोसिएशन चुनाव 2025, अध्यक्ष पद पर विजयी हुई राजीव कुमार बग्गा
